Family Id Haryana – PPP Family Id – परिवार पहचान पत्र

Family Id Haryana- हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए यह पोर्टल हरियाणा राज्य के नागरिक को लाभार्थी बनाना चाहता है उन सरकारी योजनाओं का जो केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित है इस योजना के द्वारा सभी राज्य के लोग अपनी सारी जानकारी तथा परिवार को मिलने वाली योजनाओं का लाभ देख सकते हैं तथा इस पोर्टल में नागरिक उन सभी योजनाओं को देख सकते हैं जिनके लिए वह पात्र हैं और योजनाओं के लिए भागीदार बन सकते हैं।

Family Id Haryana – PPP Family Id

अगर आप फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र बनाना चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉक के माध्यम से बताया जाएगा कि परिवार पहचान पत्र कैसे बनाएं पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

  • आपको सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा अगले पेज पर एक बॉक्स दिखेगा जिन पर लिखा है लॉगिन करें उसमें तीन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें एक ऑप्शन को चुनना होगा – मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाना चाहता हूं पर क्लिक करें।
Family Id Haryana
  • अगला पेज ओपन होने पर सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद अपडेट फैमिली डिटेल्स बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने घर के मुख्य का आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर चेक बटन पर क्लिक करना है।
Family Id Haryana
  • दूसरी पेज पर रजिस्टर फैमिली वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके घर के मुख्य की सारी डिटेल्स भरनी होगी।
Family Id Haryana
  • सबसे पहले आपका आधार वेरिफिकेशन करना होगा जिसमें अपने घर के मुख्य की सारी डिटेल्स भरनी होगी।
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें अपना नाम लास्ट नाम पहला नाम हिंदी में लास्ट नाम हिंदी में भरना है यह भरने के बाद आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
Family Id Haryana
  • अगले स्टेप में हाउस नंबर स्ट्रीट नंबर पिन कोड जिला ब्लॉक टाउन विलेज एड्रेस भरना होगा।
Family Id Haryana
  • स्टेप में पर्सनल डिटेल्स भरनी है जिसमें सेल्फ जो आपके घर के मुख्य रखना चाहते हैं और आपको जेंडर डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम फादर का लास्ट नाम माता का लास्ट नाम आप मैरिड है या नहीं यह आपको सेलेक्ट करना होगा वह कास्ट कैटेगरी वोटर आईडी नंबर भरनी होगी।
Family Id Haryana
  • अब आपको टोटल एनुअल इनकम टैक्स वह इनकम भरनी है अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी या भरनी होगी फिर आपको अपनी क्वालिफिकेशन को फिल करना है वह पैन कार्ड नंबर भरना है।
Family Id Haryana
  • अगले स्टेप में हाउस नंबर स्ट्रीट नंबर पिन कोड जिला ब्लॉक टाउन विलेज एड्रेस भरना होगा। बैंक नंबर आईएफएससी कोड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी कैसे भी डिटेल भरनी होगी।
Family Id Haryana
  • अगले कॉलम में आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं वह फाइल चूज कर करें।
  • अब आपको Save बटन पर क्लिक करना है।
Family Id Haryana
  • अगले स्टेप में अपने पहले मोबाइल नंबर पर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है
Family Id Haryana
  • जिस नंबर पर ओटीपी आया है उसे Enter करना है बाद में वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करना है।
Family Id Haryana
  • अब आपका परिवार पहचान पत्र बन चुका है
  • अगर आप अन्य सदस्यों को जोड़ना चाहते हैं तो एड मेंबर बॉक्स पर क्लिक करना होगा जिसका से एम प्रक्रिया रहेगा जो हमने इस पूरे आर्टिकल में बताया है वही जानकारी उसे फॉर्म में भरनी है
Family Id Haryana

Also Read

Leave a Comment