Family ID, Family ID Login, Family Id UP, Family Id Haryana
Family ID उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक परिवार पहचान योजना है। इस फैमिली आईडी में 12 अंकों की यूनिक आईडी दी जाएगी। जिससे परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जाएगा यह एक ऐसा कार्ड होगा । जिसमें सभी सदस्य के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिनमें उनके व्यवसाय उम्र तथा अन्य जानकारी का विवरण और वे किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं या कर रहे हैं । इनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

- सबसे पहले फैमिली आईडी पोर्टल पर विजिट करें ।
- होम पेज पर ऊपर की ओर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके जैसा नीचे फोटो में तीर द्वारा दर्शाया गया है वहां क्लिक करें ।

- अगला पेज खुलने पर अपना नाम तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करें ।

- अपने फोन में आई ओटीपी को दर्ज करें तथा साथ ही दिए गए कैप्चा कोड को सावधानी से नीचे खाली जगह में भरे ।अगर ओटीपी नहीं आए तो दो-तीन बार क्लिक करें ।
- आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर होम पेज पर साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

- फिर साइन इन के ऑप्शन के नीचे दिए गए खाली जगह में अपना नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और आगे बढ़े।

- फिर ओटीपी को ऑप्शन में ओटीपी दर्ज करें अगर ओटीपी नहीं प्राप्त हुई तो रीसेंट बटन पर क्लिक करें और ध्यान से कैप्चा कोड को दर्ज करके login बटन पर क्लिक करें ।

- अगली पेज पर 12 अंकीय अपना आधार नंबर एंटर करें और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।

- फिर नीचे फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।

- अगले पेज पर आवेदक का आधार नंबर दर्ज करें । और फोटो में दिए गए जैसे चेक बॉक्स पर क्लिक करके ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें ।

- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी को नीचे दी गई ओटीपी की खाली जगह में भरे और वेरीफाई करें बटन पर क्लिक करें।

- फिर अभी तक अपने दस्तावेज अनुसार प्रमाणित नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पत्नी का नाम वैवाहिक, स्थिति फोन नंबर, व्यवसाय आदि दर्ज करके आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।

- अगले चरण में घर के सभी सदस्यों को जोड़े तथा उनका आधार कार्ड व अन्य विवरण जोड़े तथा उनका आधार नंबर जोड़कर चेक बॉक्स बटन पर क्लिक करें । और ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें ।

- ओटीपी प्राप्त होने पर ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई बटन पर क्लिक करें ।
- इसी प्रकार घर के सभी सदस्यों को जोड़ते रहे ।

- अगले चरण में परिवार का पता दर्ज करें और जिसमें शहरी और ग्रामीण स्थिति अनुसार चुने और बाकी जगहों को भी सावधानी पूर्व भरें और सुरक्षित कर आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।

- अगले चरण में आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी आपको दिखेगी सभी को सावधानीपूर्वक जांच कर लेवे अगर कहीं त्रुटि हो तो वापस पिछले स्टेप पर जाएं और संशोधित कर लेवे ।

- सभी जानकारी सही होने पर नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें और नीचे कोने में फाइनल सबमिशन करें बटन पर क्लिक करें।

- बधाई हो आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है । और आपकी आईडी आपको रजिस्टर फोन नंबर पर मिल जाएगी।

- क्लिक करने के साथ ही आपको प्रोविजनल आईडी आपको स्क्रीन पर दिखेगी इसे प्रिंट करने के लिए नीचे दिए गए प्रिंट बटन पर क्लिक करें ।
